76 total views
अल्मोड़ा राजकीय महाविद्यालय लमगडा़ में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिनांक 26-09-2022 को निबन्ध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के अधिकांश छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। निबन्ध प्रतियोतिगा में प्रथम स्थान स्वाति टम्टा, द्वितीय हेमा आर्या, तृतीय कविता क्वैराली, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली बिष्ट, द्वितीय गीता पाण्डे, तृतीय रेनू आर्या, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनोज कुमार, द्वितीय नन्दन कुमार, तृतीय नवीन ने प्राप्त किया।
उक्त कार्यकम्र में प्राचार्य डॉ0 उषा रानी, एसो0प्रो0 डॉ0 साधना पन्त, असि0प्रो0 डॉ0 रेनू जोशी, असि0प्रो0 नरेन्द्र प्रसाद आर्या, असि0 प्रो0 हेमन्त कुमार बिनवाल, श्री धर्मेन्द्र सिंह नेगी, श्री दया कृष्ण तिवारी, श्री अर्जुन सिंह बगडवाल, श्री ललित परिहार, श्री हेम प्रकाश आर्या, श्री दीपक कुमार, श्री डिगर सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन असि0प्रो0 सिद्वार्थ कुमार गौतम द्वारा किया गया।
