63 total views
अल्मोड़ा राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर हवालबाग में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया इस अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये गये जिनका जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश शर्मा बी जे पी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा गोविन्द पिलख्वाल ,व रवि रौतेला सहित बी जे पी के कई नेता मौजूद थे ,।
कार्यक्रम का जिलाधिकारी के साथ ही अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलित कर , कुमाऊनी सगुन आंखरों के सुमधुर श्वरो के साथ विधिवत उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर मन्चस्थ अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया । तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये मानस पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाये गये । इसके बाद जय नन्दा लोक कला केन्द्र अल्मोड़ा द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में योग निलियम के बच्चों ने अपनी योग की प्रस्तुति दी । उन्हें सम्मानित किया गया । इसके बाद सोमनाथमहाबीर सांस्कृतिक समिति ने प्रस्तुति दी । इसके अलावा विभिन्न सास्कृतिक समुहों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर बिभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हुवे लाभार्थियों को चैक वितरित किये गये ।


नकल बिरोधी कानून को बताया उपलब्धि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा ने कहा कि पुष्कर धामी की सरकार सुचिता व जीपो चौलरैन्स पर काम कर रही है उनकी सररार ने नकल बिरोधी कामून बनाकर , भष्टाचार पर रोक लगाने का काम किया है । सरकार चहुमुखी विकास कर रही है सभा को बी जे पी के मनचल्थ मेताओं मे सम्बोघित किया