46 total views
देहरादून कैबिनेट की सम्पन्न हुई बैठक में 18 बिंदुओं सरकार ने मिर्णय लिये जिलमें प्रमुख रूप से आर टी ई (राईट टू एज्यकेशम )में प्रति छात्र की प्रतिपूर्ति 1300 से बढ़ाकर1800 रु की गई,
राज्य कैबिनेट में बड़ा फैसला यह हुवा कि अब उम्र कैद की सजा माफी को लेकर जो बड़ा फैसला हुआ उसके अनुलार अब सजायाप्ता कैदियों को कभी भी छोड़ा जा सकता है । पहलेयह रिहाई 26 जनवरी 15 अगस्त को होती थी ।
इस वर्ष लगभग 4866करोड़ का अनुपूरक अनुपूरक बजट की सम्भावना है जिसे स्वीतृति गी गई ।परिवहन निगम के लिए बड़ी खबर,है अब बस अड्डो की सभी जमीन परिवहन निगम के नाम होगी, अभी तक सरकार की जमीन लीज पर चल रही है,
स्मार्ट सिटी परियोजना में ग्रीन बिल्डिंग को लरकार की ओर ले मंजूरी मिल गई है ,लीसा उठान परभी अब स्टाम्प शुल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किया गयाहै ।धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 14 साल का ही होगा आजीवन कारावास, विस सत्र में आएगा 4867 का अनुपूरक बजट
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 18 प्रस्ताव आए जिन सभी पर कैबिनेट की मुहर लग गई। कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए आजीवन कारावास की अवधि 14 साल कर दिया गया है। पहले किसी महिला को 14 से 16 साल और पुरुष की 16 से 18 के बीच की अवधि तक जेल में रखा जाता था ।इसके बादही इन्हें छोड़ा जा सकता था। अब 14 साल की कैद के बाद इन्हें छोड़ा जा सकता है।