36 total views
अल्मोड़ा पेन्शनर्स वेलफेयरऔर्गनाइजेशन अल्मोड़ा द्वारा मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को आज एक चार सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से प्रेषित किया गया है ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा 1 जनवरी 21 से पेन्शर्स के लिए स्वास्थ्य योजना गोल्डन कार्ड लागू की ग ई और पेन्शर्स के पेन्शन से धनराशि की कटौती कर दी गई। पेन्शर्स को इलाज की सुविधा न मिलने पर मा0उच्च न्यायालय के आदेश पर कटौती बन्द कर विकल्प की व्यवस्था स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा विकल्प भरने हेतु प्रेष विज्ञप्ति जारी कर की गई जो वर्तमान में बन्द कर दी गई है ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की विज्ञप्ति में उल्लेख किया था कि जो राज्य स्वास्थ्य योजना को स्वीकार नहीं करेगें उन पर 2006 से पूर्व की व्यवस्था लागू किया जायेगा परन्तु एक साल का सयय व्यतीत हो चुका है अभी तक 2006 की व्यवस्था लागू नहीं की है जिससे पेन्शर्स बहुत परेशान है मा मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन में माग की गई है कि 1_ जिन पेन्शर्स ने राज्य स्वास्थ्य योजना को स्वीकार नहीं किया है उन्हें स्वास्थ्य प्राधिकरण की विज्ञप्ति 26/8/22 के अनुसार 2006 की व्यवस्था लागू करने का शासनादेश तुरन्त लागू किया जाय। 2- स्वास्थ्य योजना को अपनाने अथवा न अपनाने कि विकल्प व्यवस्था को पुनः बहाल किया जाय 3- 1/1/21 से 30/11/21 तक काटी गई धनराशि शीध्र वापिस किया जाय 4- राज्य स्वास्थ्य योजना राजकीय चिकित्सा लयों में तथा सभी प्राईवेट अस्पतालों में निशुल्क ओ0पी0डी के साथ पूर्ण सुविधा प्रदान की जाय ज्ञापन जिलाअध्यक्ष हेमचन्द्र जोशी महासचिव चन्द्र मणी भट्ट मोहन चन्द काण्डपाल द्वारा जिला अधिकारी अल्मोड़ा को सोपा गया।