40 total views
देहरादून मानसखण्ड मन्दिर माला परियोजना के अन्तर्गत अब तक सरकार द्वारा 16 मन्दिरों को इस परियोजना से जोड़ने को लेकर सी एम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुई ली एम कैरिडोर के कार्यो मे कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिये गये है ।जिसके तहत आसान सम्पर्क के लिये सडकों का चौड़ीकरण ,कौरीडोर का विकास आदि प्रमुख है । सी एम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह इस मन्दिर माला अभियान के तहत , चिम्हित 16 मन्दिरों को भब्यता प्रदान करें । मन्दिरों के आसपास यात्रियों के ठहरने के लिये होटल रिजोर्ट , बनाये जाय, ताकि आने वाले बीस पच्चीस सालों मे यात्रियों को इन स्थलों से पर्याप्त सुविधाये मिल सकें । सी एम ने लोक निर्माण विभाग केो निर्देश दिये कि मन्दिर माला कैरिडोर के विकास के लिये ।सड़को का चौडीकरण डामरीकरण व कनक्टविटी के लिये किये जा रहे कार्यो मे तेजी लाये ।
मानसखण्ड मन्दिर माला परियोजना के तहत पहले चरण मे दिन मन्दिरों को शामिल किया गया है ।उनमे अल्मोड़ा जनपद के जागेश्वर चितई व कटारमल व नन्दादेवी मन्दिर कसारदेवी शामिल है । वही पिथौरागढ के पाताल भुवनेश्वर , व हाट कालिका मन्दिर नैनीताल से कैची धाम , नैना देवी मन्दिर तथा बागेश्वर से बागनाथ मन्दिर तथा गरुण मे बैजनाथ मन्दिर शामिल है ।, वही चम्पावत जनपद में पाताल रुद्रेश्वर , बाराही देवी मन्दिर , बालेश्वर व पूर्णागिरी मन्दिर शामिल है उधम सिंह नगर के काशीपुर मे चैतीधाम मन्दिर शामिल है । इस बैठक मे मुख्य सचिव डा़ एस एस संन्धू , अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी , आर मिनाक्षी सुन्दरम , शैलेश बंगोली , डा़ पंकज कुमार पाण्डेय , विनय शंकर पाण्डेय , व सूतना महानिदेशक बन्शीधर तिवारी , शामिल रहे