132 total views

अल्मोड़ा गौ सेवा न्यास के तत्वाधान में आज पांच फरवरी को , माघ पूर्णिमा के अवसर गौ सम्वर्धन वैदिक यज्ञ के साथ ही भब्य गोदान संस्कार का आयोजन किया गया है । जिसमें गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्ड़पाल , ने सभी धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराये कार्यक्रम का संयोजन उपलब्ध बद्री विशाल, सलाहकार चन्द्रमणी भट्ट , मनोज सनवाल बसन्त बल्लभ पन्त , पी एस सत्याल , आदि ने सम्पन्न किया । इस अवसर पर सभी अनुष्ठान गौ सदन के संस्थापक सचिव दयाकृष्ण काण्ड़पाल , ने सम्पन्न कराये तथा महर्षि दयानन्द के जन्म के दो सौ वर्ष पूर्व होने पर गौ संवर्धन के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की कहा कि अभी तक जो गौवंश गौशाला में पल रहा है उसके लिये गौशाला के दानदाताओं का बड़ा योगदान है , जिसे भुलाया नही जा सकता उन्होंने कहा कि गौशाला की स्थापना 2010 मे हुई ,2011 में यह ट्रष्ट बनाया गया।
इन तेरह वर्षों में विविध लोगों का सहयोग मिला जिनके लिये गौशाला उन सबका आभार ब्यक्त करती है ।
इस अवसर पर यज्ञ के प्रमुख यज्ञमान के रूप में गौ सदन के उपाध्यक्ष बद्री विशाल अग्रवाल ,व साथ ही चन्द्रमणी भट्ट , घनश्याम गुर्रीनी, मनोज सनवाल हेम चन्द्र जोशी, किशन गुर्रानी मोहन सिह कुमैय्या आनन्दी बर्मा , बसुधा पन्त , पी एस सत्याल , शंकर दत्त भट्ट , रहे कार्यक्रम में के पी जोशी, भावना जोशी , ज्योति त्रिवेदी जानकी काण्डपाल,सविता अग्रवाल , राम गुरु , कंचन सनवाल , भावना जोशी , मोहन सिह रावत, गोकुल सिह मेहता मनीष जोशी ,ललित मोहन पन्त ,मोहन गोस्वामी , रष्मि डसीला ने सहयोग प्रदान किया , खिचड़ी भोज में कटारमलग्राम ज्योली ,व कनेली ग्राम सभाओं के कई लोगो की भागीदारी रही दो सौ से अधिक लोगो ने सहभोज किया तथा यात्री बाहनों में यात्रियों ने भी प्रसाद लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.