39 total views
नैनीताल एक निजि स्कूल मे अध्यापन का कार्य कर रही एक महिला मे जहरीला पदार्थ खा कर आक्म हत्या कर ली यह महिला महज 26 वर्ष की थी इसका नाम गीतान्जली बताया जा रहा है गीतातान्जली ने जहर पीने से पहले अपने पति, दीदी व अपनी एक महिला दोस्त को व्हाट्सअप पर मैसेज करते हुवे कहा कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। उसके डेढ़ साल के बेटे का ध्यान रखना। इस घटना के बाद मायके पक्ष वालो ने ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है किन्तु अभी तक कोतवाली मे तहरीर नही दी है ।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धार बिठौरिया हरिपुर नायक निवासी 26 वर्षीय गीतांजलि देवपा पुत्री मनोहर सिंह देवपा व्हाइट हॉल स्कूल में शिक्षिका थी 2 वर्ष पहले उसकी शादी मल्ला लोहरियासाल मुखानी निवासी अभिनव मेहरा के साथ हुई थी। गीतांजलि की डेढ़ साल का बेटा है।गीतांजलि ने स्कूल में साथी शिक्षिका से अपना दर्द साझा किया। यहां से बहन दीक्षा के घर पहुंची। वहां से पति को कई फोन किए लेकिन जवाब नहीं मिलने पर वह बहन के घर से चली गई। करीब पौने 4 बजे गीतांजलि का फोन आने पर उसकी सहेली कार से अपने दोस्त के साथ फतेहपुर के जंगल पहुंची तो वह बेसुध मिली गीतांजलि को अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई।मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुरालियों और पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। कहा कि गीतांजलि की मौत की वजह ससुरालियों की प्रताड़ना है। हालांकि मायके पक्ष ने मुखानी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा का कहना है कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। गीतान्जली ने यह आत्म घाती कदम क्यों उठाया पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है ।