91 total views
अल्मोड़ा रानीखेत ,वह वालिका घर से कालेज के लिये निकली थी पर वापस नही आई माता पिता अत्यधिक परेशान है । बालिका का फौन भी स्विच आफ आ रहा है । तहसील रानीखेत के अन्तर्गत ग्राम मवड़ा निवासी जीवन सिह मेहता मे बताया कि गत शनिवार को उसकी 21वर्षीय पुत्री सुनीता नेगी स्कूल जाने के लिये घर से निकली पर वापस घर नही आई , घर मे चिन्ता हुई , फौन पर सम्पर्क साधने की कोशिसे हुई तो फौन स्विच आफ आया परेशान परिजनों ने उसकी खोजबीन की पर कही पता नही चला तब राजस्व पुलिस को घटना की जानकारी दी गई । राजस्व क्षेत्र मवड़ा में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद बालिका की गुमशुदगी की तस्बीरे कई जगह चस्पा कर दी गई है । सूचना नायब तहसीलदार समस्त राजस्व उपनिरिक्षक थानाध्यक्ष भतरौजखान को दे दी गई है । लोगों से अपील की गई कि बालिका का कोई सुराग मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों को सुचित करें ।