172 total views

अल्मोड़ा विकास खण्ड हवालबाग के क्षेत्रीय क्रीड़ागन में वर्ष 2022 के खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसमें युवा कल्याण विभाग की सह भूमिका रही।

यह जानकारी रा इ का हवालबाग के प्रधानाचार्य डी .डी .तिवारी ने दी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश कनवाल प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रशान्त कुमार अन्य अतिथियों में सोनू कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, अभिभावक,शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र काण्डपाल, पूर्व अभि0सि0संघ (पी0टी0ए0) अध्यक्ष आनन्द मेहता रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं प्रतियोगिता का निष्पादन धन सिंह धौनी क्रीड़ा प्रभारी रा0इ0का0 हवालबाग द्वारा किया गया। प्रतियोगित के निष्पादन में जीवन बिष्ट, गोविन्द कुमार, हेम सती, पियूष धौनी आदि के द्वारा भी सराहनीय सहयोग दिया गया। कार्यक्रम का आरम्भ में रा0इ0का0 हवालबाग के छात्राओं द्वारा सरस्वती मॉ की वंदना की गयी और अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य रा0इ0का0 हवालबाग अल्मोड़ा ने मंचासीन अतिथिगण का स्वागत और आभार व्यक्त किया गया तथा प्रतिभागी क्रीड़ार्थियों को सम्बोधित करते हुए उत्साहित किया। आज विभिन्न प्रतियोगिताओं परिणाम इस प्रकार रहे।

अंडर-14 -60 मी0 बालिका वर्ग प्रथम गंुजन आर्या, द्वितीय तनूजा मेहरा, तृृतीय सिया आर्या
60 मी0 बालक वर्ग में प्रथम हर्षित मूस्यनूी,द्वितीय कार्तिक तिवारी, तृतीय मयंक आर्या
100 मी0 दौड़ बालिका में गुंजन आर्या प्रथम, सिया आर्या द्वितीय, महक नेगी तृृतीय
100 मी0 दौड़ बालक वर्ग में आकाश बगडवाल प्रथम, हर्षित मूस्यूरी द्वितीय,सौरभ कुमार तृृतीय
600 मी0 दौड़ बालक वर्ग में हर्षित मूस्यूनी प्रथम, नैतिक बिष्ट द्वितीय, लक्ष्य कुमार तृृतीय
600 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में गुंजन आर्य प्रथम, ज्योति साह द्वितीय, माही नेगी तृृतीय
ऊंचीकूद बालिका वर्ग में भावना बिष्ट प्रथम, गुंजन आर्या द्वितीय, नीतू बिष्ट तृतीय
ऊंचीकूद बालक वर्ग सौरभ कुमार प्रथम,कृृष्णा भट्ट द्वितीय, हर्षित मूस्यूनी तृतीय
वरिष्ठ वर्ग अंडर-17 100 मी0 दौड़ बालक वर्ग में राहुल आर्या प्रथम, विनीत काण्डपाल द्वितीय, प्रियांशु नेगी तृृतीय
100 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में रजनी आर्या प्रथम, रितू नेगी द्वितीय, शशि बिष्ट तृृतीय
200 मी0 दौड़ बालक वर्ग में विनीत काण्डपाल प्रथम, राहुल आर्य द्वितीय, अनिकेत तृृतीय
200 मी0 बालिका दौड़ में रनजी आर्या प्रथम, साक्षी साह द्वितीय, रितू नेगी तृृतीय
बालक वर्ग में 400 मी0 दौड़ विजय सिह बिष्ट प्रथम,अंकित कुमार द्वितीय, हेम आर्या तृृतीय
बालिका वर्ग में 400 मी0 दौड़ शशि बिष्ट प्रथम, रितू नेगी द्वितीय, रजनी आर्या तृृतीय
बालक वर्ग में 800 मी0 दौड़ कमल भट्ट, प्रथम, नीरज मेहता द्वितीय, हिमांशु भट्ट तृृतीय
बालिका वर्ग में 800 मी0 दौड़ रितू नेगी, प्रथम, साक्षी मूस्यूनी द्वितीय, भारती आर्य तृतीय
लम्बीकूद बालक वर्ग निखिल बिष्ट प्रथम, प्रियांशु नेगी द्वितीय, अनिल कुमार तृृतीय
लम्बीकूद बालिका वर्ग सुहानी बिष्ट प्रथम, कल्पना बिष्ट द्वितीय, बनिका, नेगी एवं रजनी आर्य तृतीयकार्यक्रम में तारा दत्त भट्ट, बी0एल0यादव, डॉ0 प्रदीप सलाल, संजय पाण्डे, दिनेश चन्द्र पपने डॉ0 निर्मल कुमार पंत, प्रमोद पाण्डे, विक्रम चन्द्र, हिमानी टम्टा, सुमन पाठक, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, भावन वर्मा, मोनिका जोशी, नवीन वर्मा, भगवत बगडवाल आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.