103 total views

गढवाल विश्वविद्यालय से उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव का आगाज हो गया है गढवाल यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुए चुनावों में इस बार एबीवीपी के उम्मीदवारों को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है। कमोवेश सभी परिसरों मे मुख्य मुकाबला एबी बीपी व एन एस यू आई रे बीच रहा पर निर्दलीय व बागी छात्रे मे बड़ी सफलता पाई है । एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के बागी प्रत्याशी विजयी रहे हैं। गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। जबकि एचएनबी गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में हुए छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के बागी प्रत्याशी चुनाव जीते। इस तरह अब तक तीन छात्र संघ चुनावों के परिणाम में एबीवीपी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। एनएसयूआई को थोड़ा राहत जरूर मिली है।

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के बागी प्रत्याशी गौरव मोहन सिंह नेगी विजयी रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी जय हो संगठन के कैवल्य जखमोला को 195 मतों से हराया। एबीवीपी प्रत्याशी अमन पंत को तीसरे स्थान पर पहुंचे हैं। वहीं सचिव पद पर आर्यन संगठन के सम्राट राणा विजयी रहे। उन्होंने आर्यन के बागी निर्दलीय प्रत्याशी सूरज नेगी को 89 मतों से हराया। बिड़ला परिसर में कुल 7991 मतदाता थे। इनमें से 4553 छात्र.छात्राओं ने मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.