48 total views

अल्मोड़ा लम्बी सेवा रे बाद आज इन चार पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाकर, व शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर बिदा किया गया गया 31 अगस्त को श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अल्मोड़ा के निर्देशानुसार सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा* द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में अपर उ0नि0 श्री नारायण दत्त, हे0कानि0(प्रो0) श्री गंगा प्रसाद, हे0कानि0 श्री संजय कुमार व हे0कानि0 मोहम्मद मोबीन के पुलिस विभाग से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति* के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ऐच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया तथा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं मेहनत लगन से करते हुए हमेशा अपने उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा सहित उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा हे0कानि0(प्रो0) श्री गंगा प्रसाद, हे0कानि0 श्री संजय कुमार व हे0कानि0 मोहम्मद मोबीन के *पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना की गयी* व सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाकर, शाँल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही सेवानिवृत्त जीवन परिवार के साथ शान्तिमय, स्वस्थ्य एवं दीर्घायु हो शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गयी और अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी हमेशा अपने को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानकर अपना अनुभव व सहयोग पुलिस विभाग को प्रदान करते रहेंगे। *विदाई समारोह* का मंच संचालन उ0नि दामोदर कापड़ी द्वारा किया गया।

सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों का सेवा विवरण
1- अपर उ0नि0 श्री नारायण दत्त द्वारा पुलिस विभाग में जनपद नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 33 वर्ष, 02 माह की दीर्घकालीन सेवा प्रदान की गयी। स्वास्थ्य कारणों से विदाई समारोह में शामिल नहीं हो पाये।
2- हे0कानि0 (प्रो0) श्री गंगा प्रसाद द्वारा पुलिस विभाग में जनपद पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 37 वर्ष की दीर्घकालीन सेवा प्रदान की गयी।
3- हे0कानि0 श्री संजय कुमार द्वारा पुलिस विभाग में जनपद नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 21 वर्ष, 04 माह की सेवा प्रदान की गयी।
4- हे0कानि0 मोहम्मद मोबीन द्वारा पुलिस विभाग में जनपद नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 21 वर्ष, 04 माह की सेवा प्रदान की गयी। *विदाई समारोह के अवसर पर* निरीक्षक अशोक धनकड़ (वाचक एसएसपी अल्मोड़ा), निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, उ0नि (एम) हीरा सिंह (प्रधान लिपिक), उ0नि0 मोहित कुमार (लाईन सुबेदार), उ0नि0 दामोदर कापड़ी सहित पुलिस कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.