10 total views


अल्मोड़ा आगामी 17,18 को चौमास फुहार
फ्लाइंग हिमालयन मोनाल स्टूडियो के बैनर तले चौमास फुहार कार्यक्रम 17,18 सितंबर 2023 को रघुनाथ सिटी मौल में आयोजित होगा। चौमास फुहार कार्यक्रम के आयोजक और फिल्ममेकर समर बेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 1 बजे मुख्य अतिथि माननीय विधायक मनोज तिवारी जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि श्री ललित मोहन सिंह लटवाल अध्यक्ष अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अल्मोड़ा एवम् बागेश्वर, श्री राजेश शाह प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर नैनीताल एवं श्री प्रतुल जोशी पूर्व निदेशक आकाशवाणी अल्मोड़ा एवं श्री शेखर लखचौरा पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन अल्मोड़ा उपस्थित रहेंगे।
चौमास फुहार में महिला नृत्य प्रतियोगिता, ओपन माइक, गायन प्रतियोगिता, आर्ट एग्जिबिशन, मेंहदी प्रतियोगिता आदि गतिविधियां होंगी।
कार्यक्रम की आयोजक टीम में रंगकर्मी श्री मनमोहन चौधरी अल्मोड़ा, वैभव जोशी, डी शैडो के अजय, इवाना, मनीष, राहुल, भावना शर्मा, टीना कार्की, रोहित जोशी, भावना पांडे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.