22 total views
इस्लामाबाद. सोसियल मीड़िया व टी ही चैनलों की आज की प्रमुख खबरों में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी का मामला सुर्खियों मे है , वे एक मामले मे न्यायालय मे गये थे , पाक रेंजर्स ने उन्हे कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार कर लिया । पीकिस्तान मे सबकनछ ठीक ठास नही है । हाल ही में इमरान ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक वरिष्ट अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थेकि मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या कराने की कोशिश कर रहे हैं। इस आपोव के बाद पाकिस्तान की राजनीति में बवाल मच गया था , इमरान की गिरफ्तारी पर इमरान समर्थकों सड़को पर उतर आये उन्होने जमकर नारेबाजी की है .पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर इमरान खान को पाक रेंजर्स द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह ईमरान खान का च्रष्ट एक स्कूल चलाता है । जिस पर भर्ष्ट्चार के आरोप हा । इमरान खान उनके खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने के लिए पहुंचे थे जहां पाक रेन्जरो ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।