46 total views

अल्मोड़ा , वैदिक ज्ञान व संस्कृति को जन – जन तक पहुचाने के लिये , भतरौजखान मे आर्य समाज की शाखा स्थापित कर दी गई है । आजादी की लड़ाई में रानीखेत उपमण्डल मे चेतना फैलाने मे आर्य समाज की बड़ी भूमिका थी , आर्य समाज की शाखा को धनसिंह गैड़ाकोटी द्वारा संगठित किया है । भतरौजखान में आर्य समाज की शाखा स्थापित करने पर आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखण्ड़ के वरिष्ठ मन्त्री दयाकृष्ण काण्ड़पाल ने धनसिंह गै़ड़ाकोटी बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.