88 total views

रामनगर( नैनीताल ) मे जी -20 समेमेलन के लिये बिदेशी मेहमान रामनगर पहुंच गये है यहां 28मार्च से 30 मार्च तक तक जी -20 सम्मेलन हो रहा है । इस सम्मेलन के लिये पिछले कई दिनों से तैयारिया की जा रही थी , सम्मेलन मे जी -20 समेत मित्र देशों के 56 डेवीकेट्स दोपहर को पन्तनगर हवाई अड़्डे मे पहुचे पन्तनगर से उन्हे रुद्रपुर ले जाया गया जहां जलपान के बाद वे वहां से रवाना हुवे इसके बाद सायं पांच बजे रामनगर के लखनपुर मे बिदेशी मेहमानों का कुमांऊनी सांस्कृतिक परम्पराओं के अनुरूप स्वागत किया गया , मेहमानों के लिये रुद्रपुर मे जलपान की ब्यवस्था कराई गई थी । ब्यवस्थाओं को चांकचौबन्द करने , व विदेशी मेहमानों का स्वागत करने मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी स्वयं रामनगर पहुचे ।

उत्तराखण्ड़ के रामनगर में जी -20 समेत मित्र देशों के 56 प्रतिनिधि आपस मे ब्यापार समृद्धि पूंजीनिवेश तथा सहयोग की सम्भावनाओं पर विचार विमर्श करेगें , रामनगर में आयोजित हो रहे इस सम्मेलन को लेकर रामनगर के लोग प्रसन्न है इस सम्मेलन से रामनगर को अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान व पहचान मिल रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.