46 total views

अल्मोडा , पांच दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले का बिधिवत समापन हो गया इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरुष्कार बितरित किये गये , पुरुष्कार बितरण नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश जोश, बसुधा पन्त , तथा मुख्य अतिथि दुर्गा दुर्गापाल ,व आशा तिवारी ,व कार्यक्रम संयोजक प्रगति महिला समुह की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल के कर कमलों से सम्पन्न हुवा ,कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुवे पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा ,कि इस प्रकार के आयोजन समाज मे सकारात्मक प्रभाव डालते है लोगो को अपनी धर्म संस्कृति के बारे मे जानकारी व लोक बिधाओं का ज्ञान होता है उन्होंने इस आयेजन की सराहना की , उन्होने कहा कि जनमाष्टमी कार्यक्रम ने लोकविधाओं का प्रदर्शन करने का सुअवसर मिला इस कार्यक्रम की समाप्ति पर मेला संयोजक रीता दुर्गापाल ने कमेटी के सदस्यों की टीम भावना की सराहना करते हुवे कहा कि सबके सहयोग के विना यह कार्यक्रम संभव नही हो पाता उन्होंने कार्यक्रम मे दुगालखोला मुहल्ले के हर परिवार की भागीदारी की सराहना की तथा नगर व बाजार के लोगों का भी सहयोग के लिये आभार ब्यक्त किया । कार्यक्रम मे घनश्याम गुरूरानी संजू दुर्गापाल, संदीप गुरुरानी सौम्या जोशी डॉ जे सी दुर्गापाल चंद्रमणि भट्ट, भगवान दुर्गा पाल दयाकृष्ण काण्डपाल , बसंत गिरी कमलेश तिवारी भुवन जोशी ,नीलम दुर्गापाल, हितेश दुर्गापाल, नितिन गुरुरानी ,मुकेश लोहनी, मनोज बिनवाल चंदन पोखरिया, नीरज लोहनी मुकेश दुर्गापाल ,प्रमोद लोहनी ,प्रकाश खोलिया, डीडी तिवारी ,दीपक थापा, चंदन रावत, शाक्षी भट्ट शेखर पांडे, नारायण रौतेला, गिरजा दुर्गापाल, विनित दुर्गापाल को प्रतीक चिन्ह दिये गये , झाकी व नृत्य मे सुन्दर प्रस्तुति के लिये स्वाति जोशी ,निधि नैनवाल दक्षिता बिनोला, कृतिका लोहनी गरिमा जोशी विशाखा चम्याल आस्था काण्डपाल , प्रतीक नेगी दिया बिष्ट, हिमांक्ष गुर्रानी सीमा भट्ट ,नयन भट्ट, नीतिका नेगी योगिता गुणवंत को पुरस्कृत किया गया। प्रगति स्वयं सहायता समुह की दीीपा जोशी , बिमला गुर्रानी ,बिला दुर्गापाल ,के अलावा बिभिन्न भजन गायकी टीमों को भी पुरुष्कृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.