11 total views

अल्मोड़ा 17 सितंबर को फ्लाइंग हिमालयन मोनाल स्टूडियो के बैनर तले चौमास फुहार का प्रथम दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर हुआ। चौमास फुहार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक मनोज तिवारी जी, अति विशिष्ट अतिथि ललित मोहन सिंह लटवाल अध्यक्ष अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अल्मोड़ा एवम् बागेश्वर, विशिष्ट अतिथि शेखर लखचौरा पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन अल्मोड़ा, विनीत बिष्ट जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर अल्मोड़ा, प्रतुल जोशी पूर्व निदेशक आकाशवाणी अल्मोड़ा, राजेश शाह सिनेमेटोग्राफर नैनीताल, गीता मेहरा मां नंदा सर्वोदय महिला समिति,मीना भैषोड़ा, रीता दुर्गापाल महिला समिति अल्मोड़ा, डॉ प्रेम प्रकाश पांडे निदेशक योग निलयम थे।
चौमास फुहार कार्यक्रम के आयोजक समर बेलवाल द्वारा माननीय विधायक मनोज तिवारी जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में घूमेश्वर महिला समिति द्वारा शकुन आखर गायन प्रस्तुत किया गया। योग निलयम के छात्रों द्वारा योगा डांस आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। योग निलयम अल्मोड़ा के निदेशक डॉ प्रेम प्रकाश पांडे ने योग के विषय में जानकारी दी। पूर्व निदेशक आकाशवाणी अल्मोड़ा श्री प्रतुल जोशी ने कार्यक्रम की सराहना की और युवाओं को कला की नई तकनीकों से जुड़ने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम में सुनराकोट महिला समिति की महिलाओं द्वारा झोड़ा गायन किया गया। कार्यक्रम में बीएफए के छात्रों द्वारा आर्ट एग्जिबिशन लगाया गया था जिसकी सभी दर्शकों ने सराहना की। मेहंदी प्रतियोगिता में भी लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन दिव्या जोशी ने किया। कार्यक्रम में हर्ष काफर ने अपनी कविता सुनाकर पहाड़ों को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में सीबीसी के कल्याण मनकोटी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की आयोजक टीम में रंगकर्मी मनमोहन चौधरी अल्मोड़ा, वैभव जोशी, डी शैडो के अजय, अंकिता रानी, मनीष, प्रेम, राहुल, भावना शर्मा, टीना कार्की, रोहित जोशी, राहुल, भावना पांडे शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.