19 total views
अल्मोड़ा 04 नवम्बर, 2023 उप जिला मजिस्ट्रेट जयवर्धन शर्मा ने बताया कि आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत सम्पूर्ण नगर से लगे आबादी क्षेत्र में पटाखों/आतिशबाजी की बिक्री स्थल हेतु जनहित में एडम्स बालिका इण्टर कालेज, स्थित खेल मैदान (दिनॉंक 09 नवम्बर, 2023 से 13 नवम्बर, 2023 तक) को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका, अग्निशमन, व्यापार संघ व पटाखा व्यवसायियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण में चयनित स्थल उपयुक्त पाया गया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देश दिये कि अल्मोड़ा सम्पूर्ण नगर क्षेत्र व नगर से लगे आबादी क्षेत्र में इस चयनित स्थल के अतिरिक्त अन्य किसी भी स्थल/परिसर में आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री/भंडारण/प्रदर्शनी आदि न होने दी जाय।