27 total views
अल्मोड़ा ,26. अक्टुवर .2023 को समय लगभग-13.00 बजे फायर स्टेशन अल्मोड़ा में सूचना प्राप्त हुई कि APS अपार्टमेंट, एनटीडी, अल्मोड़ा के पास जंगल में आग लगी है, जो तेजी से ट्रांसफार्मर व आवासों की तरफ बढ़ रही है।सूचना पर FSSO अल्मोड़ा श्री उमेश चन्द्र परगाई के नेतृत्व में फायर यूनिट अल्मोड़ा की टीम फायर टेण्डर के साथ तत्काल मौके पर पहुंची तथा हौज रील की सहायता से आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया