30 total views
अल्मोड़ा हवालबाग विवेकानन्द पर्वतीय कृर्षि अनुसंधान संस्थान मे कार्यरत एक कर्मचारी हीटर से बिस्तर में लगी आग में झुलस गया । इस आग की चपेट मे आकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत हो गई ।हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय के समीप स्थित विवेकानंद कृषि अनुसंधान केंद्र के कर्मचारी आवास में एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की जलकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद राम पुत्र दौलत राम उम्र लगभग 52 वर्ष ग्राम देवली, लोधिया अल्मोड़ा विवेकानंद कृषि अनुसंधान केंद्र हवालबाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था बताया जा रहा है कि रात्रि में सोने के बाद कमरे में जले बिजली के हीटर से उसके बिस्तर में आग लग गई। और आग की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया। जिसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि माना जा रहा है कि उक्त व्यक्ति सोने से पहले हीटर को बंद करना भूल गया। तथा रात्रि में बिस्तर में हीटर से आग लगने के कारण वह उसमें बुरी तरह झुलस गया। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु अल्मोड़ा भेज दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।