16 total views
अल्मोड़ा लक्ष्मेश्वर तिराहे के पास आज जंगल मे लगी आग की चपेट मे आयें पेड़ के गिरने से सड़क बंद हो गयी है जिसले यातायात बाधित हो गया यहां लक्ष्मेश्वर तिराह से आगे नौले के पास पेड़ भरभरा कर गिर गया। जंगल में लगी आग से हरा पेड़ जलकर रोड में गिर गया। हालांक गनीमत रही कि कोई वाहन या व्यक्ति पेड़ की चपेट में नहीं आया।
पेड़ की चपेट में आने से बिजली पोल भी टेडा हो गया। फिलहाल कोई बड़ा हादसा नही हुवा फिलहाल यातायात बंद है। फायर और पुलिस के जवानो ने मौके पर पहुंच कर पेड़ को मौके से बटाकर यातायात सामान्य किया ।लक्ष्मेश्वर वार्ड से वार्डमेंबर अमित शाह मौके पर पहुचे ।