23 total views
अल्मोड़ा नगर के कैलाश होटल में आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस यूनिट अल्मोड़ा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अग्निशमन वाहन से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया
अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं आज दिनांक 31.01.2023 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कैलाश होटल निकट पोस्ट ऑफिस अल्मोड़ा में आग लगी है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री उमेेश चंद परगाई द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस यूनिट अल्मोड़ा के साथ दो फायर टेण्डर सहित मौके पर पहुंचे, आग श्री सावन शाह पुत्र श्री जवाहर शाह के पुराने कैलाश होटल में लगी थी अग्निशमन वाहन से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। अग्नि कांड में घर का सामान टीवी, बेड, पंखे, फर्नीचर, कपड़े इत्यादि जल गए थे तथा उक्त अग्निकांड में कोई भी जनहानि नहीं हुई हैं।