31 total views

अल्मोड़ा पुलिस का वृहद सत्यापन अभियान जारी, है पुलिस ने कहा है कि यदि
बिना सत्यापन किरायेदार रखे तो चालानी कार्यवाही होगी

चौखुटिया पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार/नौकर रखने पर 01 भवन स्वामी व 01 दुकानदार पर की 05-05 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की

रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत बाहरी व्यक्तियों/घरेलू नौकरों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिनांक 04.06.2023 को *थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार* द्वारा थाने के पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/मजदूरो/किरायेदारों व फड़-फेरी लगाने वाले व्यक्तियों के सत्यापन हेतु वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान 01 भवन स्वामी द्वारा 01 बाहरी व्यक्ति को किरायेदार तथा एक दुकानदार द्वारा नौकर रखा हुआ था जिनका उनके द्वारा पुलिस सत्यापन नही कराने पर दोनो मालिकों का पुलिस एक्ट के तहत 05-05 हजार रुपये के नगद चालान किये गये।

इसके उपरांत स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने अन्यथा विधिक कार्यवाही की हिदायत दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.