96 total views

अल्मोड़ा16 अप्रैल 2023(रविवार) को हुई संघ लोक सेवा आयोग की सीडीएस (संयुक्त रक्षा सेवा) तथा एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) परीक्षा (प्रथम) जनपद में शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में इस परीक्षा हेतु कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यह परीक्षा केंद्र अल्मोड़ा नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित की गई। सीडीएस परीक्षा के सामान्य अध्ययन का पेपर 783 अभ्यर्थियों ने दिया तथा 444 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अंग्रेजी का पेपर 782 अभ्यर्थियों ने दिया तथा 445 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, इन दोनों प्रश्नपत्र हेतु 1227 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सीडीएस के गणित के पेपर में 619 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमे से 396 अभ्यर्थी शामिल हुए तथा 223 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एनडीए की परीक्षा में गणित तथा सामान्य योग्यता की परीक्षा में 1798 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमे से 1349 अभ्यर्थी गणित की परीक्षा में शामिल हुए तथा 449 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सामान्य योग्यता परीक्षा में 1329 अभ्यर्थी शामिल हुए तथा 469 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.