116 total views

राज्य मे आज राज्य लोक सेवा आयोग की परिक्षाये कड़ी चौकसी के बीच सम्पन्न हुई । आज परिक्षा दुबारा सम्पन्न हुई इससे पहले , पेपर लीक हो गये थे । 158210 परिक्षार्थियों से से 54410 परिक्षार्थियों ने परिक्षा नही दी । जबकि 103730 पटवारी भर्ती परिक्षा मे शामिल हुवे आज री परिक्षा मे 35% परिक्षार्थियों मे परिक्षा नही दी बड़ी संख्या मे अभ्यर्थियों मे परिक्षा के प्रति रुचि नही दिखाई । 13 जनपदों के 598 परिक्षा केन्द्रों के आकड़े चौकाने वाले है ।

इस बीच देहरादून मे संयुक्त बेरोजगार संघ का आन्दोलन चल रहा है इस आन्दोलन मे भी हजारों बेरोजगार शामिल हुवे थे 13 गिरफ्तार आन्दोलनकारी युवाओं मे से 6की जमानत हो जाने के बाद भी उन्होंने बेल बेतु बाण्ड़ भरने से मना कर दिया , बेरोजगार संघ पटवारी भर्ती को स्थगित करने की मांग कर चुका है । गिरफ्तार आन्दोलनकारी जमानत पर रिहा होने के लिये जमानत बांण्ड भरने से मना कर चुके है वे भर्ती परिक्षा में भी नही गये । चर्चा है कि कई आन्दोलनकारी छात्र भी परिक्षा केन्द्रों मे नही पहुंच पाये । यद्यपि सरकार ने बसों का इन्तजाम किया था । लोक सेवा आयोग नकलची छात्रो की लिस्ट वेवसाईट मे ड़ल चुकी है ।

अल्मोड़ा में भी बड़ी संख्या मे बेरोजगार परिक्षा रेन्द्रों मे नही पहुचें

अल्मोड़ा, मे उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राजस्व उप निरीक्षक ( पटवारी एवं लेखपाल) की आज हुई परीक्षा के लिए जनपद में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमे 10203 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में 6382 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 3821 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.