86 total views
अल्मोड़ा भनोली के सेरी में सौर ऊर्जा प्लांट को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर लोगों से की राजशुमारी , शांति भंग की आशंका। अल्मोड़ा 28 जनवरी भनोली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत झालडुगरा के तोक सेरी में देहरादून की एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपजाऊ कृषि भूमि में जबरन सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सौर ऊर्जा प्लांट को निरस्त करने कंपनी के कार्यकर्ताओं को उनके सामान सहित उन्हें सेरी से हटाए जाने की मांग की मौके पर लोगों की रायशुमारी लेने तथा अधिग्रहित की गई भूमि की नाप जोक करने दल बल के साथ पहुंचे भनोली के नायब तहसीलदार डी एस सलाल के सामने ग्रामीणों का आक्रोश देख नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों से रायशुमारी की जिसे गांव के 150 परिवारों ने अपनी कृषि भूमि न देने का ऐलान किया जबकि 54 परिवारों में से 7 परिवारों ने अपनी दी गई भूमि को वापस लेने की बात कही इस दौरान ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए सौर ऊर्जा प्लांट को निरस्त करने तथा कंपनी को वहां से हटाए जाने की मांग की ,कहा कि कुछ लोगों ने कम भूमि होने के बाद भी कंपनी को अधिक भूमि लीज पर दे डाली है जिसकी जांच की जानी चाहिए इस दौरान ग्राम देवता भूमिया संघर्ष समिति झालडुगरा के अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि कंपनी के लोग ग्रामीणों को गुमराह कर उनके जमीन लीज पर लेने हेतु तमाम प्रलोभन दे रहे हैं जिसमें गांव के कुछ तथाकथित लोगों की मिलीभगत है उन्होंने कहा सेरी में जिस तरीके से कंपनी द्वारा सौर ऊर्जा प्लांट का सामान डाला जा रहा है तथा ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है उससे शांति भंग का खतरा बना हुआ है उन्होंने साफ किया कि डेढ़ सौ से अधिक परिवार ना तो सौर ऊर्जा प्लांट हेतु भूमि देंगे और ना ही कंपनी को अपनी भूमि से रास्ता देंगे उन्होंने कहा इसके बाद भी कंपनी द्वारा जबरन कार्य किया गया तो इसमें किसी भी प्रकार की घटना के लिए कंपनी प्रशासन जिम्मेदार रहेगा रायशुमारी लेने पहुंचे नायब तहसीलदार डी एस सलाल के साथ कानून गो षष्ठीदत्त बहुगुणा दीपक वर्मा पटवारी दिग्पाला बोरा मनोज गरजोला संतोष किरोला कंपनी के निदेशक महेश मिश्रा शामिल थे वहीं धरना प्रदर्शन में संघर्ष समिति के अध्यक्ष रणजीत रावत सचिव कुमार सिंह बगड़वाल कोषाध्यक्ष मोहन नाथ गोस्वामी हरीश बगड़वाल दीवान बगड़वाल डिगरी राणा पुष्पा नेगी दीपा बिष्ट पान सिंह गैड़ा भागुली देवी पार्वती देवी कलावती लीला देवी कुवर सिंह जगीरदार जीवन सिंह रावत धन सिंह गैडा सरूली देवी सहित कई लोग शामिल रहें ।