77 total views

लालकुवा (नैनीताल) उत्तराखण्ड़ उच्च न्यायालय नैनीतील द्वारा लालकुवा स्तिथ नगीना कॉलोनी से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी करने के बाद जिला प्रशासन ने उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह और एसपी सिटी सरदार हरबंस सिंह, रेलवे के सहायक मण्डल अभियंता सुबोध थपलियाल के नेतृत्व में नगीना कॉलोनी क्षेत्र में सैकड़ो कच्चे पक्के मकान जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त दिए , इससे पहले प्रशासन ने वोगों को इसकी सूचना दी इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, इस कार्यवाही की नगीना कॉलोनी के लोगों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तथा दर्जनो प्रदर्शनकारियो को गिरफ्तार कर लियागया , इस कार्यवाही मे प्रशासन ने लगभग 300 से अधिक घरों को हटाने की कार्रवाई की, जिसके बाद हजारों लोग प्रभावित हो गये है जैसे-जैसे अभियान दल के सदस्य अतिक्रमण हटाते जा रहे थे वैसे ही लोगों में चीख पुकार मच रही थी, बदहवास महिलाएं अपना सामान घर से निकालते हुए बेसुध हो रही थी, कई घरों के परिजन अपना मकान स्वयं ही तोड़ने में लगे हुए थे, सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिसबल तैनात रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.