27 total views
अल्मोड़ा तीन नवम्बर को अल्मोड़ा जनपद मे सुबह नौ बजे से सायं पाच बजे तक बिद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी इस सम्बन्ध में बिद्युत विभाग ने सूचना प्रसारित की है कि आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुवे विभाग संपूर्ण जनपद मे तीन नवम्बर को सुबह नौ बजे से सायं पाच बजे तक बिद्युत लाईनों को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बिद्युत सप्लाई नही करेगा , ऐसे मे यह समाचार उन सभी लोगो के लिये लाभदायक है जो मोबाईल चार्ज समय पर नही करते या जरूरी काम के लिये उन्हे बिद्युत की जरूरत है ।