20 total views
अल्मोड़ा लगातार बढ रही महंगाई से जहां उपभोक्ता हलकान है वही सरकार ने महंगाई का एक और डोज देने की तैयारी कर ली है विद्युत नियामक आयोग ने यू पी सी एल के16.96 यू जे वी एन एल के 2,43तथा पिटकुल के 9.27 % बृद्धि के प्रस्ताव पर विचार किया विचारोपरान्त जनसुनवाई करते हूवे टेरिफ मे 12% बृद्धि का प्रस्ताव को स्वीकृति दी है यह बृद्धि यू पी सी एल व पिटकुल द्वारा दरों मे बृद्धि के प्रस्तावों पर आधारित है । स्पष्ठ है कि उपभोक्ताओं पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है ।