22 total views

अल्मोड़ा दिनांक 23 सितम्बर, 2023 – अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशों के क्रम में निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं अद्यावधिक बनाए रखने हेतु जनपद अल्मोड़ा की समस्त 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 48-द्वाराहाट, 49-सल्ट, 50-रानीखेत, 51-सोमेश्वर (अ0जा0), 52-अल्मोड़ा एवं 53 जागेश्वर की Absent, Shifted and Dead निर्वाचकों की सूची तैयार की गयी है, जिसमें Absent and Shifted मतदाताओं को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा 22 के अन्तर्गत विहित प्रक्रिया के अनुसार प्रारूप बी नोटिस जारी किये जाने की कार्यवाही गतिमान है, जिसमें सर्वसाधारण हेतु Absent, Shifted and Dead निर्वाचकों की सूची सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी कार्यालयों व DEO PORTAL ALMORA पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी नागरिक को कोई आपत्ति हो तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.