102 total views

दो राज्यों मे हुवे विधानसभा के परिणाम आज सामने आ गये ताजा परिणामों की बात करे तो गुजरात मे बी जे पी ने एकतरफा जीत हासिल की है इतिहास मे पहली बार काग्रेस रा इस रीज्य मे इतना खराब प्रदर्शन रहा ।।वही हिमांचल में काग्रेस ने बी जे पी से सत्ता छीन कर सत्ता में वापसी कर ली , ।आज के ताजा चुनाव परिणामों को लेकर बी जे पी व काग्रेस दोनो दलों मे जस्न का माहौल है, बी जे पी के लिये जहां गुजरात से अच्छी खबर आई वही हिमांचल मे बी जे पी को निरास किया यहां से काग्रेस के लिये अच्छी खबर है। गुजरात मे बी जे पी 154सीटें जीतकर एक बड़ी पार्टी के रूप मे सामने आई है ।वही कांग्रेस को इस राज्य में काफी नुकसान हुवा है, गुजरात में कांग्रेस को महज 17 सीटों पर ही सन्तोष करना पड़ा वही हिमाचल मे कांग्रेस ने 40 सीटो पर जीत दर्ज की है जबकि बी जे पी को महज 25सीटों पर ही संन्तोष करना पड़ा। हिमांचल में प्रियका गांधी ने जमकर प्रचार किया था जबकि गुजरात मे मोंदी फैक्टर प्रभावी रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published.