19 total views
अल्मोड़ा 18 अक्टूबर, 2023 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड, देहरादून ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के विधानसभा क्षेत्रों 48 द्वाराहाट, 49 सल्ट, 50 रानीखेत, 51 सोमेश्वर (अ0जा0), 52 अल्मोड़ा एवं 53 जागेश्वर के सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से प्राप्त मतदेय स्थलों के पुनर्निर्धारण, संशोधन एवं परिवर्तन प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया है।
उन्होंने बताया कि मतदाताओं के लिए 02 किमी0 से अधिक पैदल दूरी के कारण विधानसभा क्षेत्र 50-रानीखेत में 02 एवं 51-सोमेश्वर (अ0जा0) में 07 नये प्रस्तावित मतदेय स्थल पुनर्निधारण किये गये है। उन्होंने बताया कि द्वाराहाट में वर्तमान में कुल 149 मतदेय स्थल, सल्ट में 139 मतदेय स्थल, 50 रानीखेत में वर्तमान में 136 मतदये स्थल है अन्तिम रूप से एकीकरण के उपरान्त अब 50-रानीखेत में मतदेय स्थलों की संख्या 138 हो गयी है। 51 सोमेश्वर (अ0जा0) वर्तमान में 145 मतदेय स्थल है अन्तिम रूप से एकीकरण के उपरान्त अब मतदेय स्थलों की संख्या 152 हो गयी है। 52-अल्मोड़ा में वर्तमान में कुल 155 मतदेय स्थल एवं 53-जागेश्वर में 187 मतदेय स्थल है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 911 मतदेय स्थल है अन्तिम रूप से एकीकरण के उपरान्त मतदेय स्थलों की संख्या 920 हो गयी है।