169 total views

उत्तराखण्ड मे चारधाम यात्राये सीघ्र ही  आरम्भ होने वाली  है । ऐसे मे चार धामो मे पहुंचने  के लिये  राज्य सरकार ,की ओर से चाकचौबन्द ब्यवस्थाये की जा  रही है ।मौसम को देखते हुवे  अक्सर मार्ग बन्द होने की संंभावना रहती है ऐसे मे रुद्रप्रयाग मे प्रशासन द्वारा बैकल्पिक मार्ग भी तलासे जा रहे है ।, बद्रीनाथ पहुचाने के लिये 2500 घोड़ो का पंजीकरण हो गया है । नियमित पंजीकपण के लिये 15 अप्रेल सॆ सोनप्रयाग मे नियमित पंजीकरण हेतु कारंयालय खेल दिया जायेगा , केदारनाथ की यात्रा के लिये मुहूर्त निकाल दिया गया है यात्र 25 अप्रेस से आरम्भ होंगी , यात्रा हेतु वडसप से भी पंजीकरण कराया जा सकता है जिसके लिये इस लिंक पर जाना होगा । https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ वडसप नम्बर 8394833833 के साथ Touristcareuttrakhand.app डाऊनलोड करना होगा , इसमे पंजीकरण किया जा सकता है । गाड़ियो के लिये Greencard .uk.gov.in पर पंजीकरण हो सकता है । यात्रा के लिये सभी ब्यावसायिक वाहनो का ग्रीन कार्ड बनाया जाता है , चालक को ग्रीन कार्ड के साथ ही ,वाहन के जरूरी कागजाद व लाईसैन्स भी साथ रखना होता है । यद्यपि ग्रीन कार्ड मे सभी जानकारिया होती है ।चार धाम हेली सेवा के लिये अभी पंजीकरण आरम्भ नही हुवे है ।

यात्रा हेतु ठगी भी संम्भव

कई बार चारधाम यात्रा मे जाने वाले यात्रियों से ठगी भी संम्भव है ठग देश विदेश के यात्रियों को बेहतर सुविघा देने व हेली सुविधा के नाम पर ठगी कर लेते है ।ऐसे मे सावधानी जरूरी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.