24 total views
अल्मोड़ा दिनांक 15 सितम्बर, 2023 – .अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया ने बताया कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशों के क्रम में जनपद में उपलब्ध ECIL Make M-3 ईवीएम/वीवीपैट्स की FLC Rejection को ECIL Hyderabad को भेजे जाने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, हरिद्वार को दिनॉंक 16 सितम्बर, 2023 तक उपलब्ध कराये जाने है। उन्होंने बताया कि FLC Rejection EVM/VVPATs मशीनों को जनपद हरिद्वार तक पहुॅचाये जाने हेतु जनपद के वेयर हाउस स्यालीधार, अल्मोड़ा से निकाल कर नामित अधिकारी को दिनॉंक 16 सितम्बर, 2023 के प्रातः 09ः00 बजे उपलब्ध करायी जानी है। उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से दिनॉंक 16 सितम्बर, 2023 के प्रातः 09ः00 वेयर हाउस स्यालीधार, अल्मोड़ा में उपस्थित होने की अपील की है।