25 total views
सोचिये यदि एक बार 7.7तीब्रता का भू कम्प पहाड़ो मे आ गया तो महाविनाश तय है एक बार फिर से प्रशान्त महासागर में एक बड़े भूकंप की खबर है महासागर मे बहुत तेज झटके महसूस किए गए हैं। समाचारों के अनुसार रिक्टर स्केल पर 7.7 रही तीव्रता की खबर है , इस भूकम्प से सुनामी के खतरे की आशंका ब्यक्त जा रही है। भूकंप के खतरनाक झटकों के बाद तीन इसको तीन देशो के लिये खतरे की घंन्टी माना जा रहा है तथा प्रशान्त महासागर के तटवर्ती देशों मे खतरा मंडरा रहा है