37 total views
अल्मोड़ा द्वाराहाट.20
जुलाई .2023 को द्वाराहाट पुलिस* द्वारा चेकिंग के दौरान *वाहन संख्या- U.K-20-0032 मो0सा0 के चालक संजय सिंह रावत* निवासी ग्राम/पोस्ट दूनागिरी, थाना द्वाराहाट, जनपद अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत *गिरफ्तार कर वाहन मो0सा0 को सीज* किया गया। *अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान* के दौरान चालानी कार्यवाही के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत *कानूनी प्रावधानों, जुर्माना आदि की जानकारी देकर जागरूक* किया जा रहा है।