30 total views
अल्मोड़ा 30 अक्टूबर, 2023 – सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार 01 जनवरी, 2024 से प्रारम्भ होने वाले तथा 31 दिसम्बर, 2028 को समाप्त होने वाली पॉच वर्ष की अवधि के लिए नियतकाल पर खुले क्षेत्र में गोला चलाने और तोप दागने का अभ्यास किये जाने की अधिसूचना जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र परगना बारामण्डल, तहसील एवं जिला अल्मोड़ा के ग्रामसभा रानू, दुगालखोला, माल, करबला, भनार, खत्याड़ी, अल्मोड़ा पब्लिक ट्रांसपोर्ट आफिस, दिओली, बन्दा (पी0टी0ओ0डी0बी0) और रैला तिवारी है।