45 total views

नैनीताल , आज सुवह से ही हो रही वर्षा से नैनीताल मे जनजीवन अस्त ब्यस्त चल रहा है ऐसे में पुलिस प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की हैं यहां लगातार हो रही बारिश के चलते काठगोदाम हैड़ाखान के साथ ही शेरनाला चोरगलिया सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद है। साथ ही रई ग्रामीण मार्प्ग भी इसके चपेट मे है प्रशासन द्वारा स्थिति से निपटने के लगातार प्रयास कर रहा हैं। पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक अपील भी जारी की है। जिसमें नदी-नालों से दूर रहने को कहा गया है।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार काठगोदाम हैड़ाखान रोड पर पहाड़ खिसकने के कारण रोड पर लगातार मलवा एवं पानी आ रहा है। जिस कारण यह मार्ग पूर्ण रूप से बंद है। इसके अलावा शेरनाला चोरगलिया रोड में पानी का बहाव तेज होने के कारण रोड यात्रा हेतु बंद है।
पुलिस ने स्थानीय जनता, यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि रोड खुलने पर ही मार्ग का उपयोग करें। जारी अपील में यह भी कहा गया है कि जनपद नैनीताल में लगातार वर्षा हो रही है आवश्यक कार्य होमे पर ही घरों ले बाहर निकलें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.