31 total views
अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय के बी०एड० प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने आज सामुदायिक कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे दिन, बुधवार, दिनांक- 19 अप्रैल 2023 को ग्राम खत्याड़ी में सहायक-प्राध्यापक मा० मनोज कुमार आर्य के नेतृत्व में सर्वेक्षण का कार्य किया। द्वितीय सत्र में शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो० भीमा मनराल की अध्यक्षता में ‘नशा उन्मूलन’ पर समाज सेवक माननीय दयाकृष्ण कांडपाल द्वारा प्रेरणादायक व्याख्यान दिया गया जिसमें उत्तराखंड क्षेत्र में नशे से होने वाले नुकसान और उसे बचने के उपायों पर चर्चा की गई। व्याख्यान सत्र में शिक्षा-संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो० भीमा मनराल, सहा० प्राध्यापक, डॉ० ममता कांडपाल, सुश्री सरोज जोशी तथा मा० मनोज कुमार आर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए।