15 total views
हल्द्वानी। अलग -अलग घटनाएं मे विषैला पदार्थ खाने से खड़कपुर निवासी एक युवक और कालाढूंगी के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस मौत से दोनो के परिवारों का रो -रोकर बूरा हाल है , इस सम्बन्ध में मेडिकल चौकी पुलिस ने बताया कि युवक खड़कपुर मोटाहल्दू का रहने वाला है इसका नाम ललित आर्य (26) इस युवक ने अज्ञात कारणों से विषैला पदार्थ खा लिया। इसे बेहोशी की हालत में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल मे भर्ती किया गया अस्पतास मे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से युवक के घर मे परिजनों कारो -रोकर बूरा हाल है । एक और घटना मे मेडिकल चौकी पुलिस ने बताया कि बंदोबस्ती निवासी टीकाराम (63) ने विषैला पदार्थ गटक लिया था। इसके बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने भी इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया ।