61 total views
अल्मोड़ा मिलनसार प्रगति के धनी डॉक्टर ललित भाकुनी का आकस्मिक निधन होने से अल्मोड़ा में शोक की लहर दौड़ गई है डॉ ललित भाकुनी भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे वह पूर्व कपड़ा राज्य मंत्री रहे वर्तमान सांसद अजय टम्टा केपीआरओ भी रहे प्राप्त समाचार के अनुसार कल रात्रि अचानक उनके पेट में दर्द हुआ और उन्होंने दम तोड़ दिया डॉक्टर ललित भाकुनी 53 वर्ष के थे वह अपने पीछे अपने ढाई साल की एक बेटी और पत्नी को छोड़कर चले गए उनके निधन पर परिवार में शोक की लहर है, वो अपने पूछे ढाई वर्ष की बच्ची व पत्नी को छोड़ गए हैं उनके आकस्मिक निधन पर भाजपा के सांसद अजय टम्टा, पूर्व विधनसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान , पूर्व विधायक कैलाश शर्मा , पूर्व राज्यमंत्री गोविंद सिंह पिल्खवाल, अल्मोड़ा कॉवरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, पंकज जोशी, संजयजोशी एवं स्वर्णकार एसोसियेशन ने गहरा शोंक ब्यक्त किया है । जिसमे दीपक वर्मा , अजय वर्मा जगदीश वर्मा वम्टी बर्मा हरेन्द्र वर्मा आदि लोग शामिल है