33 total views

अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के मुख्यशाखा में आई0 क्यू0 अस्पताल कर्बला अल्मोड़ा द्वारा आँखों की निशुल्क जाँच के हेतू केम्प का आयोजन किया गया जिसमें आँखों के वरिष्ठ डॉक्टर श्री जे0 सी0 दुर्गापाल जी द्वारा बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आँखों को बचाने सम्बंधित जानकारी दी और उनके साथ आए कर्मचारियों ने दूरबीन के माध्यम से आंखों की जाँच की।

डॉ0 द्वारा ये भी सलाह दी गई कि आज कल आई फ्लू संक्रमण फैल रहा है उससे बचने के लिए जानकारी दी गई। उक्त कैम्प में बैंक एवं अन्य संस्थानों से 50 से 60 लोगों ने अपनी आँखों की जाँच कराई जिसमे डॉ ने बताया कि लोगो के आँख में ड्राईनेस, आँखों मे सुखापन, आँखों मे खुजली, एवं चश्मे पहनने की सलाह दी, इस कैम्प में जिला सहायक निबन्धक श्री हरीश चंद्र खंडूरी जी बैंक के सचिव/महाप्रबंधक श्री मनोहर सिंह भंडारी जी, उपमहाप्रबंधक श्री जीवन पन्त जी, लता तिवाड़ी, चंद्र शेखर बिष्ट, पंकज जोशी, सेनु तितियाल, भूपेन्द्र बिष्ट, विक्रम सिंह बिष्ट, भगवान सिंह, पीयूष गुड़वंत, धीरज, निशा बिष्ट, उषा, चंद्रा, निहारिका, सुरेश चंद्र बोरा , मोहित बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे। आदरणीय अध्यक्ष महोदय द्वारा आँखों के डॉ श्री जे0 सी0 दुर्गापाल जी,और साथ मे आई0क्यू0 अल्मोड़ा से श्रीमती भावना नेगी मैडम, रोहित जी, सुन्दर लटवाल जी, एवं भुवन जी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.