26 total views

अल्मोड़ा, 02 सितम्बर, 2023,- अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जगदीश प्रसाद ने बताया कि मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत उमा बिष्ट की अध्यक्षता में दिनॉंक 04 सितम्बर, 2023 को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे धारानौला स्थित जिला पंचायत सभागार में एक बैठक आहूत की गयी है। उन्होंने बताया कि दिनॉंक 04 सितम्बर, 2023 को दोपहर 01ः00 बजे से शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, जल संस्थान/ जल निगम (समस्त खण्ड) वन विभाग, लो0नि0वि0 (समस्त खण्ड) अल्मोड़ा/रानीखेत/द्वाराहाट/सल्ट, विद्युत समाज कलण, प्रोबेशन विभाग, जलागम अल्मोड़ा/रानीखेत/ताड़ीखेत, पंचायतीराज, पूर्ति विभाग, ग्राम विकास, दुगध बाल विकास, पशु चिकित्सा, कृषि, विभाग, सिंचाई विभाग/लघु सिंचाई, लघुडाल (समस्त खण्ड) स्वजल, उद्यान, दूरसंचार, नाबार्ड, उद्योग विभाग, ग्रामीण निर्माण, मत्स्य, सहकारिता विभाग, युवा कल्याण, जिला कार्यक्रम विभाग, सेवायोजन, आजीविका, क्रीड़ा विभाग, पर्यटन, रेशन विभाग, खादी ग्रामोद्योग, पीआरडी, उरेडा, श्रम प्रर्वतन सहित आदि अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति समीक्षा की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.