14 total views

अल्मोड़ा, 18 नवंबर 2023 माह नवंबर 2023 में होने वाले जनपद स्तरीय निवेशको के लघु सम्मेलन के सफल आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि निवेशक सम्मेलन के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के लिए जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा तिथि का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं। गठित कमेटियां सौंपे गए दायित्वों का पालन सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मीरा बोरा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.