16 total views
अल्मोड़ा, 8 नवंबर 2023 जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु अनुमोदित धनराशि 4687.34 लाख रुपए के कार्यों को वित्तीय नियमानुसार संपादित किए जाने हेतु चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत को निर्देश दिए कि जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए तथा स्वीकृत धनराशि को नियमानुसार व्यय किया जाए।
बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजने पर भी जिलाधिकारी द्वारा सहमति प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किए जाने हैं, उनमें नवाचार कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु की भी समीक्षा की गई। पिछली तिमाही में जनपद में 2 मातृ मृत्यु एवं 4 शिशु मृत्यु की रिपोर्ट जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी ने सभी केशों की विस्तार से समीक्षा की तथा मृत्यु दर को और कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉ प्रीति पंत, मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र गंगवार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ योगेश पुरोहित समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।