24 total views

अल्मोड़ा, 7 अगस्त 2023 जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जागेश्वर मास्टर प्लान के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में जागेश्वर मास्टर प्लान के कार्यों के लिए कंसल्टेंट हेतु शासन द्वारा अधिकृत की गई एजेंसी (आईएनआई स्टूडियो) के अधिकारी ध्रुव त्रिवेदी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मास्टर प्लान की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में विभागीय अधिकारियों से विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की गई, जिससे कि कार्यों की डीपीआर बनाने में कोई समस्या न आए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मास्टर प्लान के लिए विभागों द्वारा जो कार्य किए जाने हैं, वह उन कार्यों के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर लें।
जागेश्वर मास्टर प्लान के तहत प्रथम चरण में मंदिर की लाइटिंग के कार्य किए जाएंगे।
बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी डीएस ह्यांकि, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी, ईई जल संस्थान अरुण कुमार सोनी, क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी सीएस चौहान समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.