86 total views
अल्मोड़ा 07 फरवरी, 2023- मुख्य वैयक्तिक अधिकारी, आयुक्त हरेन्द्र सिंह गैड़ा ने बताया कि आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल दीपक रावत दिनाॅंक 09 फरवरी, 2023 को विकास भवन अल्मोड़ा सभागार में जनपद अल्मोड़ा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही 5.00 करोड़ से ऊपर की योजनायें, वन भूमि से सम्बन्धित प्रस्ताव जो जिला स्तर पर लम्बित है, गत 04-05 वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाएं, जल जीवन मिशन, पी0एम0जी0एस0वाई0, जिला योजना, राज्य योजना, जेड0ए0 की धारा 167 के अन्तर्गत दर्ज मामलों की भी समीक्षा करेंगे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को पूर्ण तैयारी सहित स्वयं प्रतिभाग करने को कहा है।