40 total views
अल्मोड़ा पत्रकार दिनेश भट्ट को अपने पूर्व में आप बीती जग बीती समाचार पत्र को 2017 से 2021 तक लगातार खबरें देने के लिए संस्थान ने भट्ट की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समस्थान ने कहा है किआप जैसे कर्मठ एवं जुझारू पत्रकार जो,कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है सराहनीय योगदान दिया ।