55 total views
जनवादी नेता दिनेश पाण्ड़े की मृत्यु को आज आठ दिन पूर्ण हो गये , परिजनों ने बताया कि उनका अन्तिम क्रिया कर्म हरिद्वार में सम्पन्न होगा , । स्व दिनेश पाण्डें अपने पीछे पिता 84 वर्ष के बुजुर्ग वसंन्त पाण्ड़े सहित भरा पूरा परिवार छो़ गये है उनके दो पुत्र है जो अभी पढाई कर रहे है परिवार में उनके पिता बसंत बल्लभ पांडे के अलावा माता गंगा पांडे माता पत्नी अर्चना पांडे पत्नी पुत्र आरुष पांडे,व कबीर पांडे बहिन सुनीता पांण्ड़े भी जनसरोकारों से जुड़ी है ।.