118 total views

अल्मोड़ा अन्तर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस के अवसर पर प्रेरणा सदन अल्मोड़ा में 4 जनवरी को रामकृष्ण कुटीर तथा रेड क्रॉस एव राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संगठन के अध्यक्ष बी एस राणा तथा एक अन्य समाजसेवी के सहयोग से 35 दृष्टि बाधितों को कम्बल तथा 5 दिव्यांगो को स्वीटर वितरित किये गये ।

डी एम ने कहा दृष्ठि बाधितों को भेंजे स्कूल प्रशासन करेगा सहयोग

जिला अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा रेड क्रॉस तथा रामकृष्ण कुटीर के अध्यक्ष धुर्वेशानन्द तथा दृष्टि बाधित लोगों को कब्बस बितरण में सहयोग करने की सराहना की गई.। उन्होंने कहा कि इस समाज की वस्तुओ में जितना सामान्य लोगों का अधिकार है उतना ही दिव्यांग जनों का अधिकारभी है। उन्हें सभी कुछ उसी तरह प्रदान करना चाहिए उन्होंने कंचन तिवारी उम्र 12 साल ग्राम ढैली के दादा जी श्री हरीदत तिवारी से कहा कि श्री कचन तिवारी जो 100 प्रति शत दृष्टि बाधित है उन्हें ब्रेल स्कूल में भर्ती करे प्रशासन पूरा सहयोग करेगा

इन सब का रहा सहयोग

कार्यक्रम की अध्यक्षता बी एस राणा ने किया , संचालन जे सी जोशी संयोजन चन्द्रमणी भट्ट ने किया । सम्मेलन में संघ के महासचिव महेन्द्र सिंह अधिकारी , स्वाति तिवारी पी एस सत्याल , डा जे सी दुर्गापाल पी सी तिवारी , जमशेद सिह चौहान श्याम नारायण गोविन्द भट्ट, प्रकाश भट्ट , ब्यापार मंण्डल अध्यक्ष ब्यापार संघ अध्यक्ष सुशील, साह , कुमार साह पूरन चन्द्र तिवारी , आनन्दी वर्मा पालिका के सभाषद आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.